Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट-सिवनीः  कांग्रेस पार्टी की विधायकी हासिल करने में कामयाब रहे मधु भगत

image

Apr 12, 2019

राज बिसेन- कांग्रेस पार्टी ने परसवाड़ा से 2018 के विधानसभा चुनाव में पराजित विधायक  मधु भगत को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। 2013 में बालाघाट की परसवाड़ा विधानसभा को 28 सालों बाद कांग्रेस पार्टी की विधायकी हासिल करने में कामयाब रहे मधु भगत।

विधायक बनने से पूर्व राजनीति में सक्रिय नहीं होते हुए भी परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्व समाज सेवी के रूप में काम करने वाले विधायक मधु भगत ने 2013 में विधानसभा का चुनाव लड़कर विधायकी की हासिल की थी। सर्व समाज सेवी के रूप में उभरने वाले मधु भगत ने परसवाड़ा विधानसभा को 28 साल बाद कांग्रेस को जीत दिलाई और बीते 5 वर्षों में  अपनी छवि को बरकरार रखने में कामयाब भी रहे।

सर्व समाज सेवी का भाव रखने वाले मधु भगत की अच्छी छवि जनता के बीच

जनता के बीच छवि अच्छी होने की सर्वे रिपोर्ट के बाद एवं कमलनाथ के चहिते होने की वजह से इन्हें लोकसभा का टिकट मिला है। सीधे सरल स्वभाव के हंसमुख व्यक्तित्व के धनी माने जाने वाले मधु भगत पवार समाज से ताल्लुक रखते हैं। वहीं पंवार बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से जीत हासिल कर सकते हैं। पंवार मतदाता एकजुट होकर कांग्रेस को वोट करता हैं तो जीत निश्चित है। चूंकि सर्व समाज सेवी का भाव रखने वाले मधु भगत को सर्व समाज के मतदाता भी लोकप्रिय नेता मानते हैं। जिसका लाभ भी उन्हें मिल सकता है। साथ ही वर्तमान सांसद बोधसिंह भगत को भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज बोधसिंह भगत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं। जिसके चलते भाजपा मतदाताओं के मत बटेंगे, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत को मिलेगा। स्थानीय प्रत्याशी होने का लाभ भी मिलेगा।