Loading...
अभी-अभी:

28 लाख की धान जली, समिति प्रबंधन के खिलाफ हुई एफआईआर

image

Feb 15, 2018

राजनांदगांव।  गंडई थाना क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्र में 29 जनवरी की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, आग लगने के कारण समिति में रखे लगभग 3000 हजार क्विंटल धान जलकर ख़ाक होने लगभग 28 लाख रूपये कीमत की धान जलने की लिखित शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

धान जलने के मामले मे पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला की समिति प्रबंधक गिरीश शर्मा के द्वारा खुद ही धन उपार्जन केंद्र में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है और और शिकायत फर्जी निकली जिसके बाद जिला प्रशासन ने गंडई धान उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक के खिलाफ गंडई थाने में एफआईआर करवाई, दरसल 29 जनवरी को उपार्जन केंद्र में शार्टसर्किट के कारण 28 लाख की धान जलने की जानकारी प्रबंधक ने जिलाप्रशासन को दी थी जिस पर जांच में शिकायत फर्जी पाई गई। 

दरअसल गंडई के धान खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य पर किसानो की धान खरीदी हुई थी, समिति में कुल इस साल 59 हजार 354 क्विंटल धन की खरीदी हुई है ,वही जिला प्रशासन के द्वारा लगभग 45 हजार क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है और बाकी के धान खरीदी केन्द्र में रखी हुई है, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और दोषी प्रबंधक के खिलाफ ठाणे में420 , 109 के तहत अपराध दर्ज करवाई ,वही पुलिस का कहना है की जांच में शिकायत फर्जी पाई गई और प्रबंधक के केंद्र में फर्जी आगजनी की घटना को अंजाम देकर धोखाधड़ी करने की बात कही। दोषी प्रबंधक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया और इस मामले में जुड़े अन्य लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही करने की बात कही, बहरहाल आरोपी प्रबंधक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है ।