Loading...
अभी-अभी:

ऐसा मंदिर जहां खत्म हो जाता है अकाल मृत्यू का डर

image

Jan 16, 2018

इस बात से तो हम सभी परिचित है कि भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से हमें लाभ की प्राप्ति होती है। क्या आप जानते हैं कि एक मंदिर ऐसा भी है जिसे महामृत्युंजय मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की शिवलिंग आपको शायद ही कहीं देखने को मिले। यह मंदिर जिस स्थान पर है वह मध्यप्रदेश के रीवा शहर में स्थित है। इस मंदिर में 1001 छेदों वाला अद्भुत शिवलिंग है, यह शिवलिंग सफेद रंग का है। कहा जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से सभी रोग का निवारण हो जाता है। यहां के लोगों का मानना है कि जिन लोगों की जो मनोकामना होती है या वह भगवान शिव से जो भी मन्नत मांगता है वह पूरी होती है। यहां के शिवलिंग में भगवान शिव मृत्युंजय के रूप में उपस्थित हैं। ऐसा माना जाता है। मान्यता अनुसार, यहां आकर शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाने से और नारियल बांधने से एवं भगवान शिव के इस मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है।