Loading...
अभी-अभी:

सर्दियों में अपने आपको कैसे बनाएं खूबसूरत

image

Jan 12, 2018

ज्यादातर सर्दियों के मौसम में स्कीन रूखी हो जाती है। और त्वचा में दरारें आने लगती है। सर्द हवाओं से बचने के साथ कुछ नुस्खे अपनाकर भी स्किन को मुलायम बना सकते है। सर्दियों में रूखापन दूर करने के लिए गुड़हल, शहद और नारियल तेल से एंटी-एजिंग मास्क बनाएं और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। आधे कप दही में संतरे का रस मिलाकर चेहरे, गर्दन और हाथ पर लगाएं। ऐसा करने से डेड सेल्स हटाकर त्वचा में शाइनिंग आती है। साथ ही दाग-धब्बे भी कम होते है और कलर साफ होता है। सर्दी के मौसम में मॉइश्चराइजर या फेस क्रीम से सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज करना न भूलें। पपीता में विटामिन ए, सी, ई और के होता है जो स्कीन को सॉफ्ट बनाता है इसलिए पपीता और नींबू युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। फेसवॉश का इस्तेमाल तो सभी लोग रोजाना मुंह धोने में के लिए करते ही है।