Loading...
अभी-अभी:

एचआईवी संक्रमण के मामलों में अब तक 80 फीसदी की गिरावट

image

Sep 18, 2018

देश में वर्ष 2017 में एचआईवी संक्रमण के 87 हजार 580 नए मामले सामने आए और 69 हजार 110 एड्स पीड़ितों की मौत हो गई राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की शुक्रवार को यहां जारी रिपोर्ट एचआईवी अनुमान : 2017 के अनुसार देश में कुल 21 लाख 40 हजार लोग एचआईवी से संक्रमित हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 22 हजार 675 गर्भवती महिलाओं को एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी देने की जरूरत पड़ी, ताकि उनके बच्चे एचआईवी से संक्रमित न हों।

इस रिपोर्ट में देश को वर्ष 2030 तक एड्स-मुक्त करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों और उपचार तथा रोकथाम की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ भौगोलिक क्षेत्रों और कुछ समुदायों में एचआईवी संक्रमण के मामले देश के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक हैं।

एड्स-मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की मदद से वर्ष 1995 की तुलना में एचआईवी संक्रमण के नए मामलों में 80 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। एड्स मरीजों की मौत के मामले भी वर्ष 2005 से 71 फीसदी घटे हैं। वर्ष 1995 में एचआईवी संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले सामने आए थे और वर्ष 2005 में एड्स पीड़ितों की मौत की संख्या सबसे अधिक थी।

संयुक्त राष्ट्र की 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक, एचआईवी संक्रमण के नए मामले घटने का वैश्विक औसत 47 प्रतिशत और एड्स मरीजों की मौत के मामले में कमी आने का वैश्विक औसत 51 प्रतिशत है। नाको दो साल में एक बार इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल स्टैटिक्स के साथ मिलकर एचआईवी अनुमान जारी करता है। पहली बार वर्ष 1998 में यह अनुमान जारी किया गया था।