Loading...
अभी-अभी:

सौंदर्य गुणों से भरपूर हरसिंगार के फूलों से होता है कई रोगों का इलाज

image

Aug 14, 2018

हरसिंगार के फूल के बारे में तो सभी को पता होगा यह फूल सौंदर्य गुणों से भरपूर होता है इस फूल का हर भाग बहुत ही काम का है इसकी खास बात यह है कि हरिसंगार का फूल सूर्यास्त के बाद ही खिलता है इसकी खुशबू से घर महक उठता है हरसिंगार के फूलों को पूजा में काम में लिया जाता है हरसिंगार के फूलों से लेकर पत्तियां, छाल एवं बीज बहुत ही काम के हैं।

हरसिंगार पूजा के अलावा स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है इसमें कई रोगों को खत्म करने की ताकत है साइटिका, खांसी और अस्थमा जैसा बीमारियों में हरसिंगार के फूल फायदेमंद हैं तो जानते हैं हरसिंगार के फूलों के और क्या फायदे हैं।

जोड़ों के दर्द की समस्या के लिए फायदेमंद

आजकल जोड़ों के दर्द की समस्या बुजुर्गों में ही नहीं बल्कि युवाओं में भी हो रही है कामकाज की बदलती शैली के कारण घुटनों और कमर में दर्द होने लगता है ऐसे में हरसिंगार के कुछ फूलों को पीसकर पानी में उबालें इन्हें तब तक उबाले जब इसकी मात्रा आधी न रह जाए इसके बाद पानी को ठंडा होनें दें रोजाना सुबह खाली पेट इस पानी को पीने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलेगा।

सौंदर्य निखार में भी कामगार

हरसिंगार के फूल सौंदर्य निखार में भी काम में लिया जाता है इन फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें इसे चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर रखे उसके बाद पानी से धों ले ऐसा करने से चेहरे पर निखार आएगा साथ ही इसके फूलों से स्किन की बीमारियां भी ठीक होती है इनके अलावा खांसी, साइटिका, बवासीर और अस्थमा में हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है।