Loading...
अभी-अभी:

होली के रंग में रंगने से पहले इन बातों का रखिए ध्यान

image

Feb 20, 2018

होली का त्यौहार बस कुछ ही दिन में आने को है साथ ही होली के रंगों में रंगने के लिए भी हर कोई बेताब रहता है। लेकिन आपको बता दें ​कि इस होली आप रंगों का प्रयोग कुछ इस तरह से करें जिससे आपको कोई नुकसान न हो। बता दें कि आजकल के केमिकल युक्त कलर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है। इसलिए आपको होली से पहले ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनसे आप रंगों से जल्दी छुटकारा पा सकतें है।

होली के दिन दो बार से अधिक नहीं नहाएं। इससे त्वचा के पीएच बैलेंस में काफी बदलाव हो सकता है। नहाने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। नाखूनों पर लगने वाले कलर को हटाना मुश्किल होता है। होली खेलने से पहले नाखूनों पर अपनी पसंदीदा रंग की नेल पॉलिश लगा लें। ऐसा करने से आपके नाखून होली के कृत्रिम रंगों से सुरक्षित रहेंगे। 

होली की गुलाल जब बालों में लग जाती है तो मुश्किल यह हो जाती है कि उसे निकालें कैसे  इसलिए होली खेलने से पहले बालों में अच्छे से तेल लगा लें। इसके लिए दो बड़े चम्मच बादाम तेल में दो बूंद लैवेंडर का तेल, एक बूंद गुलाब का तेल और दो या तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर बालों में लगा लें।

होली खेलने के बाद त्वचा से रंग हटाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी का पाउडर, एक छोटा चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध या दही मिलाकर पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को रंग लगी त्वचा पर 15-20 मिनट तक लगाकर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा से रंग आसानी से छूट जाएगा।