Loading...
अभी-अभी:

काजल को फैलने से बचाने के लिए ध्यान रखें ये टिप्स

image

May 17, 2018

सभी लड़कियां अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काजल लगाती हैं काजल के बिना किसी भी लड़की का श्रृंगार अधूरा लगता है काजल लगाने से आंखें बड़ी-बड़ी और अट्रैक्टिव नजर आती हैं कई बार काजल लगाते वक्त फैल जाता है जिससे आपकी खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने काजल को फैलने से बचा सकते हैं।

1- अपनी आंखों में काजल लगाने से पहले आंखों को अच्छे से साफ करके सुखा लें इसके बाद क्लींज़र की मदद से आंखों को साफ करें ऑयली आईलिड और पसीने के कारण भी काजल फैल जाता है।

2- काजल लगाने से पहले लूज़ पाउडर को अपनी अंडर आई एरिया पर लगाएं उसके बाद ही अपनी आंखों में काजल लगाए ऐसा करने से आपकी अंडर आई एरिया पर मौजूद ऑयल साफ हो जाएगा जिससे आपका काजल नहीं फैलेगा।

3- जब भी आंखों पर काजल लगाना हो उसके पहले आंखों के नीचे हल्का सा प्राइमर या फाउंडेशन लगाएं ऐसा करने से काजल को स्मूद बेस मिलेगा।

4- काजल को हमेशा वाटर लाइन के आउटर से इनर कॉर्नर पर ही लगाना चाहिए इसके दो कोट लगाने के बाद आंखों के नीचे कॉन्पैक्ट पाउडर लगाएं इस बात का ध्यान रखें कि काजल लगाते वक्त कॉर्नर से पूरी तरह ना मिले।