Loading...
अभी-अभी:

मानसून की रिमझिम फुहारें कर सकती है बच्चों को बीमार ध्यान रखें ये खास बातें

image

Jul 2, 2018

बारिश की बूंदों के साथ जीने का मजा ही कुछ अलग होता है मानसून का समय सभी के मन को प्रफुल्लित करता है झमाझम बारिश में नाचने का मन किसका नहीं होता फुहारों के बीच फैमिली ट्रिप पर जाने का आनंद बहुत ही खास होता है। लेकिन इस मौसम में स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि यह मौसम बीमारियों को भी जल्दी ही न्यौता देता है यह मौसम छोटे बच्चों के लिए सबसे खतरनाक होता है बदलते मौसम का असर बच्चों पर सबसे पहले दिखता है इसलिए घर में और आसपास के वातावरण को साफ रखकर आप मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं।

गंदा पानी इकट्ठा न होने दें

बारिश के मौसम सारी तरफ पानी जमा होता है इस गंदे पानी में ही मच्छर पैदा होते हैं और बीमार कर देते हैं साथ ही गंदे पानी में बैठने वाली मक्खियां खाने को दूषित कर देती है इसलिए घर में या घर के आसपास गंदा पानी इकट्ठा नहीं होने दे आसपास साफ-सफाई रखें।

मच्छर मारने वाली दवाओं का करें इस्तेमाल

बारिश में मच्छरों से बचने के लिए मच्छर मारने वाली दवा का इस्तेमाल करना चाहिए घर में सफाई रखें ताकि मच्छर पैदा न हो। बच्चों को मच्छरदानी में ही सुलाएं। मार्केट में मिलने वाले मॉस्किटो रिपेलेंट बच्चों की त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल बच्चों की स्किन के लिए नहीं करें।

हाथों को समय-समय पर धोएं

इस मौसम में इंफेक्शन सबसे जल्दी होता है प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है इसलिए संक्रमण से बचने के लिए हाथों को समय-समय पर धोएं खाना खाने से पहले भी हाथों को साबुन से धोएं इस मौसम में खांसी-जुकाम अधिक होते हैं इसलिए हमेशा मुंह पर रूमाल लगाकर छींके या खांसे समय रहते डॉक्टर से सलाह लें।