Loading...
अभी-अभी:

दही हांडी तोड़ने से पहले ऐसे करें तैयारी, इन बातों का रखें ध्यान

image

Sep 3, 2018

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आज आपको मोहल्ले की हर गली में यही गूंज सुनाई देंगी आज जन्माष्टमी का त्यौहार है और इस दिन को पूरे देशभर में ख़ास तरीके से मनाया जाता है आज के ही दिन भगवान विष्णु ने भगवान श्री कृष्ण के रूप में अवतार में लिया था इस दिन अलग-अलग जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और इस त्यौहार को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है।

इन बातों का रखे ध्यान

ख़ास बात यह है कि मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए बहुत ही उत्साहित रहते हैं लेकिन आपको इस दौरान कई सारी बातों का ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो आपको भारी नुकसान हो सकते है. तो चलिए जानते हैं कि इस कार्यक्रम के दौरान आप कौन-सी ख़ास बातों का ध्यान रखें.

- अगर आप इस त्यौहार में भाग ले रहे हैं तो पहले खुद को परख ले कि आप छलांग लगाने या उचाईं पर चढ़ने से डरते तो नहीं अगर आप बिना सोचे समझे इसका हिस्सा बन जायेंगे तो आप गिर भी सकते हैं या फिर आप बैलेंस कंट्रोल न कर पाए।

- मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान पिरामिड केवल 7-8 लेयर के बीच ही होना चाहिए इससे ज्यादा लेयर का पिरामिड आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।

- दही हांडी की ऊंचाई भी ज्यादा अधिक नहीं होनी चाहिए, कभी-कभी मटकी को तोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है।

- ध्यान रखें कि इस आयोजन में 18 साल से कम उम्र के बच्चे हिस्सा न लें और अगर इस आयोजन का हिस्सा बन रहे तो पहले प्रेक्टिस कर ले इसके बाद कार्यक्रम का हिस्सा बने।