Loading...
अभी-अभी:

महिला के चेहरे पर आने वाले बाल बांझपन या ट्यूमर का देते है संकेत

image

Jul 13, 2018

वैसे तो महिलाओं के शरीर पर खासतौर पर चेहरे पर अधिक बाल नहीं होते है लेकिन कुछ महिलाओं में हार्मोन के असुंलन के कारण इस तरह की समस्या हो जाती है कुछ महिलाओं के दाढ़ी और मूंछ की जगह पर बाल आने लगते हैं चेहरे के बाल महिला के लिए शर्मिंदगी और परेशानी का कारण बन जाते हैं इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं ब्लीचिंग, वैक्सिंग या शेविंग जैसे तरीके अपनाती हैं ये केवल अस्थायी तरीके हैं इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है लेकिन किसी महिला में इस तरह के लक्षण है तो उसे सामान्य नहीं समझना चाहिए ये किसी गंभीर बीमारी को भी जन्म दे सकते हैं इसलिए समय रहते लक्षणों को पहचानकर डॉक्टर से सलाह लें।

आपको बता दें कि चिकित्सकों का मानना है कि चेहरे पर आने वाले बाल महिलाओं की सुंदरता पर तो दाग लगाते ही है साथ ही ये बांझपन जैसी समस्या का भी कारण बन सकता है पता हो कि ऐसी स्थिति हॉर्मोन असंतुलन या अत्यधिक हॉर्मोनों के उत्पादन के कारण होती है और इसी के चलते ट्यूमर का संकेत भी देती है एक रिसर्च में पचा चला है कि विश्व में करीब 2 करोड़ से अधिक महिलाएं हरस्यूटिज्म यानी शरीर पर अत्यधिक बाल होने की समस्या से पीड़ित हैं इसके अलावा पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी PCOS एक ऐसी ही स्थिति है जो महिलाओं में बालों के अनचाहे विकास से संबंधित है और डायबीटीज व हृदय रोगों का प्रमुख खतरा भी है।

ऐसे करें कन्फर्म महिला के चेहरे के बाल किसी गंभीर बीमारी का संकेत हैं या नहीं कैसे पता लगाएं यौवन प्रारंभ होने की उम्र क्या है मासिक चक्र नियमित है या नहीं पेट में कोई पिंड तो विकसित नहीं हो रहा है इसके अलावा टेस्टोस्टेरॉन और प्रोजेस्ट्रॉन पेल्विक अल्ट्रासाउंड के टेस्ट भी करवाए जा सकते हैं।