Loading...
अभी-अभी:

स्ट्रेट बाल करने के लिए अपनाएं ये तरीके!

image

Mar 14, 2018

किसी भी पार्टी में जाने से पहले लड़कियों को ड्रेस के बाद हेयरस्टाइल की चिंता होती है। अच्छी ड्रेस के साथ अगर न्यू हेयरस्टाइल न हो तो सब कुछ फीका लगता है। आजकल अलग-अलग हेयरस्टाइल से अपने आप को सुंदर दिखा सकते है।

कई लड़कियों के एकदम स्ट्रेट बाल है तो उन्हें कर्ल करना अच्छा लगता है वहीं किसी को बालों को स्ट्रेट कराना पसंद है। इसके लिए मार्केट में स्ट्रेटनर भी उपलब्ध है। पार्लर पर बाल स्ट्रेट करवाने पर अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ते है। इसलिए यहां पर घरेलू उपाय बताए जा रहे है जिनसे आसानी से 30 मिनट में बिना स्ट्रेटनर के बाल सीधे हो जाएंगे।

पहला तरीका है कि आधा कप ऐलोवेरा जेल में आधा कप ऑलिव ऑइल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे बालों में आधे घंटे लगाने के बाद शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें

दूसरा तरीका भी बहुत आसाना है। आधा बाउल नारियल के दूध में एक नींबू का रस डालकर मिक्स करें। इसे 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। उसके बाद पेस्ट को सिर में अच्छे से लगा लें। फिर बालों में एक गर्म तौलिए को करीब 20 मिनट के लिए बांध लें और उसके बाद बालों को वॉश कर लें।