Loading...
अभी-अभी:

सावन की शुक्ल पक्ष की पंचमी को ही क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का त्योहार

image

Aug 15, 2018

आज नाग पंचमी है और आपको बता दें, ये श्रावण शुक्ल पंचमी के दिन मनाई जाती है जो इस बार 15 अगस्त के दिन आयी है इस दिन सभी नाग देवता का पूजन करते हैं और उनसे अपनी मनोकामना को पूरा करने का वरदान मांगते हैं इसे मनाने के कई कारण होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं नाग पंचमी मनाने के पीछे कई तरह की मान्यता हैं जिन्हें आज आप जान पाएंगे।

इसके पीछे एक कथा ये है कि एक किसान के दो पुत्र और एक पुत्री थी किसान ने एक दिन हल चलाते हुए नाग के 3 बच्चों को मार दिया था जिसका बदला लेने नागिन उस किसान के घर पहुंची और पत्नी के साथ उसके दोनो बेटों को डांस लिया और अगले दिन बेटी को भी डंसने गई किसान की बेटी ने उसे दूध पिलाया तथा अपने माता-पिता को माफ करने के लिए प्रार्थना की जिससे नगीना खुश हुई और सभी को जीवित कर दिया इसके अलावा कई और कारण हैं।

* कहा जाता है श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि को नाग वंश ब्रह्राजी के श्राप मुक्ति के लिए गए थे जहाँ से वो मुक्त हुए और तबसे ही ये परंपरा चली आ रही है।

* ब्रह्माजी ने धरती का भार उठाने के लिए नागों को शेषनाग से अलंकृत किया था तबसे ही नाग पंचमी मनाई जाती है।

* सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को भगवान कृष्णा ने कालिया नाग का वध किया था और गोकुल के लोगों के जान बचाई थी इसी ख़ुशी में लोग नाग पंचमी मनाते हैं।

* जब समुद्र मंथन हुआ था तब सावन की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि चल रही थी जिसमें वसुकी नाग का प्रयोग किया गया था इसी खास मौके पर नाग पंचमी मनाई जाती है।