Loading...
अभी-अभी:

आखिर क्यों पसंद आती है लड़को को कम हाइट वाली लड़कियां

image

May 19, 2018

अपने पार्टनर को लेकर लड़के काफी कुछ बातें ध्यान रखते है लड़कियों की खूबसूरती देखकर उन्हें पसंद करते है तो कोई लड़कियों का स्वभाव देखकर किसी को लंबी और गौरी लड़कियां पसंद आती है तो सांवले कलर की लड़कियां भी किसी के दिल मे जगह बना लेती है वहीं कम हाइट वाली लड़कियां भी लड़कों को बहुत पसंद आती है आज आपको छोटे कद वाली लड़कियों की खूबियों और फायदों के बारे में बता रहे है कि उन्हें कम हाइट वाली लड़कियां क्यों पसंद आती है।

कम हाइट वाली लड़कियों का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उनका मूड स्विंग नहीं होता अगर कभी उनको गुस्सा भी आता है तो ऐसा लगता है कि आप किसी छोटी बच्ची से झगड़ा कर रहे है और आपको उसके साथ उस समय बच्चे की तरह ट्रिक करेंगे आपको भी अपनी पार्टनर के साथ बहस करने में गुस्सा नहीं मजा आएगा साथ ही गुस्से में वो बहुत क्यूट भी लगती है।

अगर आपको कहीं शादी-पार्टी में या फिर डिनर डेट पर जाना है और साथ में तैयार होना है तो किसी एक को पहले तैयार होना पड़ता है लेकिन अगर आपकी पार्टनर कम हाइट वाली है तो आप दोनों साथ तैयार हो सकते है वो आगे खड़ी होकर आराम से तैयार हो सकती है और आप पीछे खड़े होकर आराम से शीशे में देख सकते हैं।

इसके अलावा छोटे कद वाली लड़कियां आपके पुराने कपड़ों को भी बहुत ही स्टाइलिश तरीके से काम में ले सकती है अगर आप किसी शर्ट को पहनकर बोर हो गए है तो आपकी शर्ट को वो वनपीस के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।