Loading...
अभी-अभी:

इस पसंदीदा मेकअप प्रॉडक्ट को लगाएं सही ढंग से, जानिए खास बातें

image

Feb 9, 2018

ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद होती है लिपस्टिक्स। इसके लिए भी जरूरी है इस पसंदीदा मेकअप प्रॉडक्ट को सही ढंग से लगाना। आज हम आपको लिपस्टिक्स लगाने के कुछ तरीके बता रहे है जिससे मेकअप आपके चेहरे पर पूरे तरीके से उभरकर नजर आए।

लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा अपने होठों को हल्का सा स्क्रब करें। इसके लिए पहले होठों पर मॉश्चराइजर या फिर नारियल का तेल लगाएं और टूथ ब्रश से हल्के हाथ से रगड़े और फिर टिश्यू से साफ कर लें। उसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी और आपके होंठों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

कुछ महिलाएं लाॅन्ग लास्टिंग लिपस्टिक भी खरीदती हैं, लेकिन ऐसा करने से आपके होंठों का नेचुरल माइॅश्चर कहीं खो जाता है और आपके होंठे रूखे व बेजान दिखाई देने लगते हैं।

 लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से होंठों की आउटलाइन बनाने के साथ-साथ होंठों को अंदर से फिल भी करें। इससे आपके होंठों पर लिपस्टिक न सिर्फ लंबे समय तक टिकेगी, बल्कि आपके होंठ देखने में भी खूबसूरत लगेंगे।