Loading...
अभी-अभी:

स्कूल की साफ सफाई के बदले मिल रहा मध्यान्ह भोजन, डर की वजह से काम कर रही छात्राएं

image

May 29, 2018

गौरेला के हरिपुर में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में गर्मी की छुटटी में भी स्कूली छात्राओं से स्कूल की साफ सफाई और झाड़ू लगाने का काम करवाने जाने का मामला सामने आया है।

मध्यान्ह भोजन का किृयान्वयन करने के लिये खोले गये स्कूल

दरअसल बिलासपुर जिले के गौरेला पेंड्रा मरवाही तहसील को शासन द्वारा सूखाग्रस्त घोशित किया गया है और यहां लोगों के साथ ही साथ बच्चों को राहत दिलाने के लिये यहां के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का किृयान्वयन करने के लिये गर्मी की छुटटी में भी स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिये जाने का निर्देश दिया है।

खाने के बदले करवाया जा रहा है साफ सफाई का काम

लिहाजा यहां स्कूलों को प्रथम पाली में खोलकर बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिये जाने का काम तो सरकारी रिकार्ड में चल रहा पर इसके चलते शिक्षकों का अत्याचार भी सामने आया है हरिपुर की इस पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका और स्टाफ स्कूल आने की बजाय यहां पढ़ने वाली छात्राओं को ही स्कूल की चाबी देकर खाने के बदले में स्कूलों की सफाई कराने का काम कराया जा रहा है।

मासूम छात्रांए डर की वजह से करती है काम

लिहाजा यहां की ये छात्राएं खाने के लिये बकायदा पूरी स्कूल में रोजाना झाड़ू लगाती है और आफिस भी साफ करती है तब कहीं जाकर इनको भोजन दिया जाता है यहां की शिक्षिकाओं के स्कूल आने के पहले उनको स्कूल साफ मिलना चाहिये लिहाजा ये मासूम छात्रांए डर की वजह से सुबह 6 बजे से ही स्कूल पहुंचकर झाड़ू और सफाई का काम करती हैं।

अधिकारी भी कार्यवाही करने से बचते नजर आये

अधिकारी अब तक किसी पर कार्यवाही करने से बच रहे है तों वहीं प्रषासनिक अधिकारी मीडिया के जरिये शिकायत मिलने और कार्यवाही करवाने का जवाब देकर कर्तव्यों की इतिश्री करते नजर आ रहे हैं।