Loading...
अभी-अभी:

झीरम घाटी हत्याकांड : नक्सलियों ने की थी तीस कांग्रेसियों की हत्या, न्यायिक जांच आयोग लगातार कर रहा सुनवाई..

image

Oct 2, 2019

शैलेंद्र पाठक : बिलासपुर- 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों ने तीस कांग्रेसियों की हत्या कर दी थी। इस घटना से देश में खलबली मच गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल महेंद्र कर्मा वीसी शुक्ला जैसे नेता मारे गए थे। इस मामले में न्यायिक जांच आयोग लगातार सुनवाई कर रहा है। नई सरकार ने आठ बिंदु जोड़ दिये मंगलवार को सुनवाई में पी सीसी के सचिव डॉक्टर विवेक बाजपेयी और नंदकुमार कुमार पटेल के ड्राइवर दीपक वर्मा की गवाही हुई।

बता दें कि विवेक बाजपेयी ने गवाही में बताया कि किसी तरह से भाजपा सरकार ने कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के अपरहण में लेनदेन किया था। पीसीसी के सीनियर अधिवक्ता सूदीप श्रीवास्तव ने बताया कि महेंद्र कर्मा की सुरक्षा की समीक्षा तत्कालीन सरकार ने नहीं की, जबकि तत्कालीन सीएम रमन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ये घटना पूरी तरह से राजनीतिक हत्या है। जबकि सरकारी अधिवक्ता ने गवाहों के सरकार की ओर से प्रतिपरीक्षण किया है।