Loading...
अभी-अभी:

इस ऐप के जरिए बनवाए घर बैठे पैन कार्ड और चैक करें पीएफ बैलेंस

image

Nov 23, 2017

केंद्र सरकार ने हाल ही में आम नागरिकों के लिए उमंग ऐप लॉन्च किया है। इस सरकारी ऐप में कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप न सिर्फ न सिर्फ घर बैठे पैन कार्ड बनवा सकते हैं, बल्कि गैस सिलेंडर बुक करने और पीएफ चैक करने जैसे काम भी कर सकते हैं। इस ऐप को उमंग नाम दिया गया है और ये एक एंड्राइड ऐप है, जो प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि उमंग ऐप बिल्कुल फ्री ऐप है। सरकार ने ये ऐप घर बैठे कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पेश किया है। आइए जानते हैं उमंग ऐप के फीचर्स के बारे में।

बता दें कि इस एप को दूरसंचार मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने डेवलप किया है। उमंग ऐप के जरिए घर बैठे पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाकर उमंग ऐप डाउनलोड करें। अब माईपैन सेक्शन में जाकर फॉर्म फिल कर जमा कर दें। बता दें कि पैन कार्ड बनवाने के लिए लगने वाली फीस भी ऐप पर ही भुगतान की जा सकती है। क्या आपको पता है इस साल कितने मोबाइल बिके ? पैन कार्ड बनवाने के अलावा आप इस ऐप पर कई और काम कर सकते हैं। अगर आप अपने आधार की जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं, तो इस ऐप के जरिए कर सकते हैं। यही नहीं, इसी ऐप से आप गैस सिलेंडर भी बुक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए भारत, इंडेन और एचपी के सिलेंडर बुक किए जा सकते हैं। ऑगमेंटेड रिएलिटी के हैं दीवाने तो अभी डाउनलोड करें ये 5 फ्री गेम्स ऐप अगर आप पासपोर्ट से जुड़ा कोई काम निबटाना चाहते हैं, तो वो भी इस ऐप के जरिए संभव है। इसमें यूजर्स अपने ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी भी सेव रख सकते हैं।