Loading...
अभी-अभी:

रेल मंत्रालय समूह ‘घ’ की भर्ती में 32 हजार पदों का इजाफा

image

Aug 4, 2018

रेल मंत्रालय ने समूह ‘घ’ की भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्वीकृत पदों की संख्या में 32 हजार की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल में यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि समूह ‘घ’ में 90 हजार पदों के लिये जारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान पदों की संख्या अब बढ़ाकर 1,32,646 कर दी गयी है।

90 हजार पदों से बढ़ाकर 32 हजार पदों का इजाफा

गोयल कहा कि इससे पहले यह 90 हजार से बढ़ाकर 99 हजार की गयी थी और अब इसमें लगभग 32 हजार का इजाफा किया गया है रेलवे में ठेकाकर्मियों की भर्ती और नियमित करने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा भर्ती प्रक्रिया के दायरे वाले सभी पदों पर स्थायी नियुक्ति होगी उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने तकनीशियन और असिस्टेंट लोको पायलट सहित समूह घ के अन्य पदों पर देशव्यापी भर्ती अभियान शुरु किया है इसके लिये परीक्षा प्रक्रिया चल रही है।

आधुनिकीकरण के लिये ली जा रही सात हजार करोड़ रुपये की नयी मशीनें

रेलवे में महिलाकर्मियों को बढ़ावा देने के सवाल पर उन्होंने स्वीकार किया कि इस श्रेणी के पदों पर कठिन सेवा शर्तों के कारण महिलायें कम संख्या में आवेदन करती हैं रेल सेवाओं में सुधार के उपायों से जुड़े एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में गोयल ने कहा कि रेल संचालन से लेकर प्रबंधन और सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिये मंत्रालय द्वारा सात हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि से नयी मशीनों की खरीद की जा रही है अगले साल इसे बढ़ाकर 13 हजार करोड़ रुपये कर दिया जायेगा उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस काम के पूरा होने के बाद रेल हादसों पर रोक लगेगी।