Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः मेयर इन काउंसिल का गठन, 13 नवनिर्वाचित पार्षदों को मेयर इन काउंसिल का सदस्य नियुक्त

image

Jan 23, 2020

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपनी मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है। नियमानुसार 13 नवनिर्वाचित पार्षदों को मेयर इन काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया है। एमआईसी सदस्यों को विभागों का वितरण भी कर दिया गया है। महापौर राज किशोर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 तथा छग राज्य संशोधन अधिनियम 2004 के नियम 37(2) में निहित प्रावधान व प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल का गठन किया है। इन एमआईसी सदस्यों को विभाग भी वितरित कर दिए गए हैं।

विभिन्न विभाग का वितरण इस प्रकार

मेयर इन काउंसिल के गठन के जारी आदेश के अनुसार संतोष राठौर को नगरीय नियोजन एवं लोककर्म विभाग, सुनील पटेल को उद्यानकी विभाग, कृपाराम साहू को राजस्व विभाग, सुनीता राठौर को लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, अमरजीत सिंह को विद्युत संधारण, खेलकूद एवं युवा कल्याण, मस्तुल सिंह कंवर को शिक्षा विभाग, प्रदीप राय जायसवाल को खाद्य एवं स्वच्छता विभाग, पालूराम साहू को लोक स्वास्थ्य एवं विरासत संरक्षण, सपना चौहान को महिला एवं बाल विकास, रोपा तिर्की को यांत्रिकी विभाग, सूखसागर निर्मलकर को सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, फूलचंद सोनवानी को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण और सुरती कुलदीप को संस्कृति, पर्यटन एवं मनोरंजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।