Loading...
अभी-अभी:

विद्युत पर्यवेक्षक परीक्षा 30 अप्रैल 2018, एमपी आॅनलाईन पर आवेदन पत्र उपलब्ध

image

Apr 3, 2018

मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मण्डल भोपाल द्वारा संचालित पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र परीक्षा जुलाई 2018 में प्रवेश के लिये ऑन लाईन आवेदन-पत्र एम पी ऑन लाईन के यू आर एल www.mponlince.gov.in पर उपलब्ध कराये गए हैं।

परीक्षा आॅन लाईन संपादित
पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र परीक्षा जुलाई 2018 में परीक्षा ऑन लाईन सम्पादित की जाएगी। परीक्षा में प्रवेश पाने के लिये अनुभवधारी आवेदक ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक का इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिग्री अथवा डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्युत स्थापना के कार्य दो वर्ष का मण्डल समाधानपूर्ण व्यवहारिक अनुभव होना आवश्यक है। 

व्यवहारिक अनुभव जरूरी
यह अनुभव पिछले 5 वर्षो के पूर्व का न हो। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) या बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिये। तारमिस्त्री परीक्षा के चार विषयों ( घरेलू, औद्योगिक, शिरोपरि, भूमिगत) में से कम से कम दो विषयों में उत्तीर्ण अथवा आई टी आई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण होने के पश्चात् विद्युत संस्थापना कार्य में कम से कम पॉच वर्ष का मण्डल को समाधानपूर्ण व्यवहारिक अनुभव जरूरी है। यह अनुभव पिछले 5 वर्षो के पूर्व का नहीं हो।

अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2018
परीक्षा में मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मण्डल विनियम, 1960 के विनियम 17 में दिये गये प्रबंधानुसार प्रश्न पत्र 1,2,3, एवं 4 का पाठ्यक्रम होगा। आवेदन-पत्र को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2018 नियत की गई है। अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिये विलम्ब शुल्क से आवेदन जमा करने का प्रावधान नहीं है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय, मुख्य अभियन्ता विद्युत सुरक्षा एवं मुख्य विद्युत निरीक्षक क- खण्ड तृतीय मंजिल, सतपुड़ा भवन भोपाल से भी प्राप्त की जा सकती है।