Loading...
अभी-अभी:

हाईकोर्ट : पीएससी को 24 घंटे के भीतर प्रवेश पत्र जारी करने के दिए निर्देश

image

Jun 22, 2018

हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की पीएससी-2017 की प्रारंभिक परीक्षा में फेल 39 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की इजाज़त दे दी है इसके लिए पीएससी को 24 घंटे के भीतर प्रवेश पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए शुक्रवार को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सभी परीक्षार्थियों को रायपुर आयोग के दफ्तर पहुंचना है।

दअरसल छत्तीसगढ़ पीएससी ने 2 फरवरी को मॉडल आंसर जारी कर दावा-आपत्ति मंगाई थी लेकिन आपत्ति का निराकण पीएससी ने नहीं किया था पीएससी ने इस परीक्षा के लिए  अधिसूचना  नवंबर 2017  में जारी की थी पीएससी द्वारा आपत्ति का निराकण न देने के बाद कुछ परीक्षार्थियों ने  हाईकोर्ट में याचिका लगाई,  याचिका में कहा गया है कि पूर्व में जारी मॉडल आंसर सही होने के बावजूद संशोधित मॉडल आंसर में सवाल विलोपित किए गए हैं, यह गलत है।

परीक्षार्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा को लेकर दस से ज्यादा प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन इसका निराकरण करे बिना ही परिणाम जारी कर दिए गए। इसके बाद  हाईकोर्ट ने जानकारों की कमेटी बनायी थी कमेटी को निर्देश दिए गए थे कि सवालों की जांच कर संशोधित परिणाम जारी किये जाएं।