Loading...
अभी-अभी:

आज आएंगे कॉमन लॉ एडमिशन (क्लेट) परीक्षा के नतीजे

image

May 31, 2018

सुप्रीम कोर्ट ने कॉमन लॉ एडमिशन (क्लेट) टेस्ट 2018 के नतीजे 31 मई को घोषित करने को मंजूरी देने के बाद यह परिणाम आज आएंगे शीर्ष अदालत ने ऑनलाइन परीक्षा के प्रश्न पत्र में हुई गलतियों की जांच के लिए भी समिति को और समय दे दिया है।

दोबारा कराई गई थी परीक्षा

बता दें कि देश भर में करीब 54 हजार अभ्यर्थियों ने 19 नेशनल लॉ कालेज के स्नातक में प्रवेश के लिए क्लेट की परीक्षा दी थी यह परीक्षा नेशनल यूनिवर्सिटी आफ एडवान्स्ड लीगल स्टडीज ने निजी फर्म सिफी टेक्नोलॉजीस की मदद से 13 मई को आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा के तुरंत बाद 13 मई को देश के छह उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं दायर कर प्रश्न पत्र में हुई त्रुटियों को लेकर परीक्षा रद्द कर परीक्षा दोबारा कराने की मांग की गई थी।

अभ्यर्थियों की शिकायतों पर 6 जून को रिपोर्ट देने के निर्देश

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति एल एन राव और न्यायमूर्ति एम एम शांतानगौदर की अवकाश पीठ ने यह नतीजे 31 मई को घोषित करने की अनुमति के साथ ही शिकायत निवारण समिति से क्लेट अभ्यर्थियों की शिकायतों पर विचार कर 6 जून तक अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं अब कोर्ट से रास्ता साफ होने के बाद क्लेट के यह नतीजे आज जारी किए जाएंगे।