Loading...
अभी-अभी:

कुछ बड़े परिवर्तनों के साथ ली जा रही है इस बार NEET-2020 की परीक्षा

image

Dec 2, 2019

राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET-2020) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 2 दिसंबर 2019 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। आप एनटीए नीट (NTA NEET) की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन लिंक पा सकते हैं। इसके अलावा आगे इस खबर में भी आवेदन व अधिसूचना के डायरेक्ट लिंक मिल जाएंगे। इस बार कुछ बड़े परिवर्तनों के साथ परीक्षा ली जा रही है।

इस तरह से होंगे बदलाव

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग कानून (National Medical Commission Act 2019) के अनुसार, अब एम्स, जिपमर (AIIMS, JIPMER) समेत देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में दाखिला नीट के जरिए ही लिया जाएगा। नीट 2020 का आयोजन हिन्दी व अंग्रेजी समेत कुल 11 भाषाओं में किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि नीट 2019 में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई गड़बड़ियों की खबर मिलने के बाद इस बार इस परीक्षा में कुछ जरूरी परिवर्तन किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इस बार नीट में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त होगी। आवेदन भरने के समय छात्रों से लाइव फोटो अपलोड कराई जा सकती है। इसके साथ ही पहले से निश्चित दस्तावेजों के अलावा अन्य की भी जरूरत हो सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एटीए द्वारा जारी इनफॉर्मेशन बुलेटिन से पा सकते हैं।