Loading...
अभी-अभी:

मतदाता सेवा केंद्र के संचालक वसूल रहे अवैध राशि, नहीं हो रही कार्यवाई

image

Nov 17, 2017

मुंगेली : लोरमी मतदाता सेवा केंद्र संचालक की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। शासन के नियमानुसार डुप्लीकेट मतदाता पतिचय पत्र प्रिंट कराने 30 रुपए और नाम सुधारने 10 रुपए राशि लेने का प्रावधान है।

शासन के सभी नियमों को ताक में रखते हुए वीएलई संचालक के द्वारा प्रिंटिंग करने और नाम सुधारने के लिए 150 रुपए राशि ली जा रही है। इसकी शिकायत लोरमी एसडीएम से लेकर मुंगेली कलेक्टर तक की गई है।

जिसमें मामले की गंभीरता को देखते मुंगेली कलेक्टर ने जांच के बाद कार्यवाई करने लोरमी एसडीएम को निर्देशित भी किया है। आज तक लोरमी एसडीएम के द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई है। वहीं मामले में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर जांच के बाद दोषी वीएलई संचालक के विरुद्ध विभाग कब तक कार्यवाई करता है।