Loading...
अभी-अभी:

सड़क और बिजली की मांग लेकर ग्रामीण पहुंचे एसडीएम ऑफिस

image

Nov 3, 2017

जगदलपुर : जिले के 3 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण सड़क और बिजली से परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। नानगूर से चितलगुर के बीच की 35 किलोमीटर सड़क के डामरीकरण और विद्युत विहीन ग्राम चितलगुर के विद्युतीकरण की मांग की।

कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने बताया कि नानगूर से गुमलवाड़ा और कावापाल होकर चितलगुर जाने वाले 35 किलोमीटर लंबे डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व किया गया था। जिला मुख्यालय जगदलपुर से इन ग्रामों को जोड़ने वाली यह एकमात्र सड़क है।

आवेदन के माध्यम से ही ग्रामीणों ने विद्युत विहीन ग्राम चितलगुर में विद्युतीकरण की मांग की है। सरपंच के नेतृत्व में सैकड़ों से अधिक ग्रामीण जगदलपुर पहुंचे। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपते हुए कहा कि पूर्व में भी जनदर्शन में शिकायत और मौखिक जानकारी दे चुके है। अब भी मांग पूरी नहीं होने पर बड़े स्तर का आंदोलन करेंगे।