Loading...
अभी-अभी:

सूखे कुएं में गिरा हाथी, बाहर निकालने 20 घंटे से चल रही मशक्कत

image

Nov 13, 2017

सूरजपुर : जहां एक ओर हाथियों का आतंक जिले में थमने का नाम ही नहीं ले रहा, वहीं आज एक हाथी सूखे कुएं में गिर गया। जिसकी जान बचाने के लिए ग्रामीण और वन अमला पिछले 20 घंटों से मशक्कत कर रहे है।

दरअसल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के नवाधक्की गांव में घुई वन परिक्षेत्र से 13 हाथियों का दल रविवार रात पहुंच कर विचरण कर रहा था। जहां एक हाथी गांव के एक सूखे कुएं में गिर गया और घायल हो गया।

जिसके बाद जिले का वन अमला मौके पर पहुंचकर हाथी को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू में जुट गया। वहीं जेसीबी वाहन के माध्यम से कुएं को तो काट लिया गया, लेकिन हाथी को चोट लगने के कारण बाहर निकालने के लिए मशक्कत में जुटा रहा।

वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि शाम होते ही हाथियों का दल अपने साथी को बचाने वापस गांव का रुख कर सकते है, वहीं ग्रामीणों और हाथी को सुरक्षित निकालने के लिए एक्सपर्ट विभाग की टीम को बुलाकर  पूरे इंतजामात करने के दावे करते नजर आए। बहरहाल घायल हाथी को सुरक्षित बाहर कब तक निकाला जा सकेगा, यह तो देखने वाली बात होगी।