Loading...
अभी-अभी:

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को बांटे गए दूषित व फफूंद लगी बूंदी

image

Aug 15, 2017

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में 70 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद नगर पालिका संचालित बाल मंदिर में बच्चों को दूषित, बदबूदार व फफूंद लगे हुए बूंदी दिए गए। डोंगरगढ़ में जहां स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद नगरपालिका परिषद द्वारा संचालित बाल मंदिर की शिक्षिका प्रतिभा वाल्दे ने दूषित बूंदी का वितरण कर दिया। जिसमें फफूंद लगे हुए थे।

पूरे मामले पर एसडीएम से पूंछने पर उन्होंने जांच करने की बात कह कर लापरवाह शिक्षकों को बचते हुए शरारती लोगों की हरकत बताया हैं। बाल मंदिर के पास रहने वाले पिंटू भाटिया ने बताया कि सुबह बाल मन्दिर के शिक्षिका ने यहां पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को ध्वजारोहण के बाद दूषित बूंदी का वितरण कर दिया। जिससे बदबू आ रही थी व फफूंद भी लगे हुए थे। जिसकी जानकारी होते ही उन्होंने इसकी सूचना बड़े अधिकारी को दी।

शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर जांच के लिए पहुंचे, जहां दूषित बूंदी को जप्त कर जांच में जुटे। शिक्षिका को बुलाने के बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंची। बाल मंदिर में कार्य कर रहे चैतु ने बताया कि प्रतिभा वाल्दे ने ही बूंदी लाया था, जिसे यहां पढ़ रहे 12 बच्चों को बूंदी वितरण किया गया।