Loading...
अभी-अभी:

अगर हर आदिवासी नक्सली हुआ, तो हम भी नक्सली हैं : नंदकुमार साय

image

Aug 12, 2017

दुर्ग : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय जिले के दौरे पर रहे। दुर्ग के कलक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने जिले में चल रही अनुसूचित जनजाति की योजनाओं, आरक्षण रोस्टर और अत्याचार निवारण की समीक्षा की। जिसके बाद बताया कि जिले में अनुसूचित जनजाति के विकास व उनसे जुड़ी समस्या, जिले में हुई अल्प वर्षा जैसी मुद्दों पर विश्लेषण कर उनका हल निकलने का प्रयास किया गया।

वहीं आदिवासियों के समर्थन में प्रदेश के अधिकारियों द्वारा सोशल मिडिया पर की गई पोस्ट व सरकार के द्वारा की गई कार्यवाई के सम्बन्ध में सवाल पूछे जाने पर उनका कहना हैं कि अगर हर आदिवासी नक्सली हुआ तो हम भी नक्सली हुए। नन्द कुमार साय ने इस बयान पर सीधे तौर पर उन अधिकारियों का समर्थन तो नहीं किया पर खुद को नक्सली बताकर सरकार की कार्यवाई पर प्रश्नचिन्ह जरूर खड़े कर दिए हैं। वहीं प्रदेश में आदिवासी नेतृत्व के सवाल पर उनका कहना हैं कि ये फैसला हाईकमान और विधायकगण ही तय करेंगे। वहीं खुद को नेतृत्व मिलने पर क्या वे तैयार हैं इस सवाल पर उनका कहना था कि सम्भावनाओं पर बात नहीं की जाती, पर नेतृत्व मिलने पर हां कहने से भी नहीं चुके।