Loading...
अभी-अभी:

अधर में लटका कचरा निपटारे के लिए SLRM सेंटर का फैसला

image

Jun 12, 2017

कवर्धा। नगर पालिका में अंबिकापुर की तर्ज पर कचरा निपटारे के लिए SLRM सेंटर निर्माण का फैसला लिया गया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से ये योजना अधर में लटक गई है। 1 करोड 20 लाख की लागत से SLRM सेंटर का निर्माण इस साल भी पूरा नहीं हो पाया है। इस योजना से महिला समूहों को जोड़ा गया था। जिसे बारिश से पहले शुरू किया जाना था, लेकिन योजना पर काम शुरू नहीं होने से बारिश में फिर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

शहर में 140 महिला समूह हैं। इनमें से मात्र 40 समूहों को ही काम दिया जा रहा है। ऐसे में बाकी महिला समूह खुद को ठगा महसूस कर रही हैं। कवर्धा नगर पालिका डेढ़ साल से इस सेंटर के निर्माण का दावा कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार से 1 करोड 20 लाख रूपये मंजूर हो चुके हैं। इस योजना को धरातल पर आने में अभी और वक्त लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है।