Loading...
अभी-अभी:

आरटीआई में शिक्षा विभाग के बर्तन घोटाले का हुआ खुलासा

image

May 16, 2017

अंबिकापुर। जिले के एक अधिवक्ता द्वारा लगाई गई आरटीआई खुलासे में शिक्षा विभाग में हुए बर्तन घोटाले का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक घोटाला करने वाले तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी का नाम सामने आया है। सरगुजा कमिश्नर ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। मामला जनवरी 2016 में संज्ञान में आया था। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर शिक्षा विभाग में छात्रावासों और स्कूलों के लिए घटिया स्तर के बर्तन खरीदने और भुगतान में घोटाले की बात सामने आई थी। अधिवक्ता डीके सोनी ने आरटीआई के तहत जानकारी निकाल कर मामले का खुलासा किया। इस जानकारी में 37 लाख 54 हजार रुपए के घोटाले की बात सामने आने के बाद इसकी शिकायत सरगुजा कमिश्नर से की गई है। कमिश्नर ने जानकारी को आधार बना कर तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य को दोषी माना है और कलेक्टर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

अंबिकापुर में छात्रावासों और स्कूलो में उपयोग के लिए किचन डिवाइस की खरीदी करने मेसर्स मुरारी स्टील्स कानपुर को वर्क आर्डर दिया गया था। लेकिन भुगतान मुरारी स्टील्स की बजाए राजनांदगांव के शिवम इंटरप्राइजेज को किया गया। 37 लाख 54 हजार 508 रुपए का भुगतान कर घोटाला करने व घटिया स्तर की सामग्री खरीद कर शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया।