Loading...
अभी-अभी:

इमली के पेड़ पर चढ़ा भालू, उतरने का इंतजार कर रहा वन विभाग

image

Oct 1, 2017

कांकेर : नंदनदमारा गांव में भालू दिखने से कौतूहल मच गया। भालू शहद के लिए पेड़ कर चढ़ा था, तभी एक ग्रामीण की उस पर नजर पड़ गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को खबर दी। पेड़ के आसपास लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई

कांकेर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम नंदनदमारा में शहद पीने के लिए इमली के पेड़ पर भालू चढ़ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भालू को उतारने का प्रयास में जुटा है। ग्रामीण जयलाल बताया कि रविवार सुबह हमने घर की बाड़ी में इमली के पेड़ पर बड़े भालू को बैठे देखा। जिसके बाद भालू के इमली पेड़ पर बैठने की खबर पूरे गांव फैल गई।

ग्रामीणों के अनुसार भालू रविवार सुबह के चार बजे से पेड़ पर चढ़ा हुआ है। ग्रामीणों की भीड़ के कारण भालू को शाम तक नीचे नहीं उतारा जा सका है।  वन विभाग की टीम ग्रामीणों को हटाकर भालू के उतरने का इंतजार कर रही है।  - के.एस.ठाकुर, रेंजर वन कांकेर