Loading...
अभी-अभी:

एसडीएम कार्यालय में ACB का छापा

image

Oct 5, 2017

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 11 बजे के आसपास छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम आरबी देवांगन व बाबू आरिफ खान को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। इस मामले में रायपुर से पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस पूरे कार्रवाई पर चुप्पी साधे रखी हैं। वहीं बार-बार पत्रकारों को मामले से दूर रखते नजर आए।

डोंगरगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने उरईडबरी निवासी मनीष ठाकुर से ठेकेदारी के लिए सॉल्वेंसी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसडीएम आरबी देवांगन ने 20 हजार की मांगे जाने की शिकायत पर कार्यवाई की गई थी। जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो के 12 सदस्यों की टीम ने एक साथ छापामार कर्रवाई की।

शिकायतकर्ता मनीष ठाकुर ने बताया कि आरिफ बाबू को सॉल्वेंसी प्रमाण पत्र बनाने के लिये पैसा लेता हैं, ऊपर भी देना पड़ता हैं। उसी के तहत गुरुवार को मनीष ठाकुर ने 1 हजार बाबू आरिफ खान व दस हजार आरबी देवांगन को अपने हाथ से देने की बात कही। देर शाम तक चले इस कर्रवाई के  दौरान एसडीएम आरबी देवांगन रिश्वत लेने के आरोप से इंकार करते रहे।