Loading...
अभी-अभी:

कैशलेश व्यवस्था में प्रशासनिक तंत्र कमजोर

image

May 23, 2017

अंबिकापुर। कैशलेस का पाठ पढ़ाने वाले प्रशासनिक तंत्र, कैशलेश व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं। मामला सरगुजा का है जहां पब्लिक सेक्टर के ज्यादातर शासकीय विभागों में कैशलेस व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा। गांधीनगर इलाके में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में पुराने ढर्रे से काम हो रहा है। इस कार्यालय में बिजली बिल भुगतान के लिए कमरा बना दिया गया है, लेकिन स्वैप मशीन अब तक नहीं लगाई गई है। जिससे लोगों को खुल्ले पैसों को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वैप मशीनों का प्रोडक्शन कम होने से ये व्यवस्था विद्युत विभाग में लागू नहीं हो पाई है। हालांकि पेटीएम और ऑनलाइन पेमेंट को इसका विकल्प बताकर वो अपनी पीठ जरूर थपथपा रहे हैं। कैशलेस का पाठ पढ़ाने वाला प्रशासनिक तंत्र अब तक इस व्यवस्था के दायरे में नहीं आ सका है।