Loading...
अभी-अभी:

खुले गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत

image

Jul 6, 2017

दुर्ग : अपाहिज मां से उसका मामूम अलग हो गया। घर के भीतर बिलख रही मां ने अभी-अभी तो अपने बेटे को खेलते हुये देखा था, पर क्या पता था इस बेबस मां का लाडला हमेशा के लिये कही दूर चला जायेगा और छोड़ जायेगा पुरे परिवार को जिंदगी भर रोने के लियेएक बार फिर ठेकेदार की लापरवाही से एक मामूम की मौत हो गयी। निर्माणधीन शौचालय के कालम के लिये खोदा गया गड्ढा 2 माह से खुला था। खुले गड्ढे में बरसात का पानी भर गया। खेलते-खेलते 3 साल का मासूम गड्ढे में समा गया और उसकी मौत हो गयी। । दुर्ग के ठगडा बांध के करीब बसे उत्कल कालोनी में सुलभ शौचालय के लिये 18 बड़े-बड़े गड्ढे किये गये, जिसे ठेकेदार ने बिना सावधानी बरते ऐसे ही खुला छोड़ दिया। लगभग 5 फिट गहरे इन गड्ढों में बरसात का पानी भर गया। मोहल्ले में रहने वाले मनहरण यादव का छोटा बेटा मोहित देर शाम को खेलते-खेलते इन्ही गड्ढों के करीब पहुंच गया और खेलते हुये गड्ढे में गिर गया। काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तब उसकी खोजबीन शुरू की गयी। खोजते-खोजते इन गड्ढों में जांच करने पर मासूम मोहित डूबा हुआ मिला। जिसे तुरंत मोहल्ले वासियों की मदद से बाहर निकला गया। तत्काल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पानी में काफी देर तक डूबे रहने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर लगते ही मोहल्ले में तनाव और मातम का माहौल व्याप्त हो गया। माहौल बिगड़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया। घंटो मशक्कत के बाद माहौल को शांत किया गया। वही लोगों ने इस मौत के लिये ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया हैं। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा दिया गया हैं।