Loading...
अभी-अभी:

गांव में जंगली हाथियों का आतंक, किसानों का किया नुकसान

image

Nov 18, 2017

रायगढ़ : धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो वनपरिक्षेत्र अंतर्गत जमर्गी डी गांव के किनारे जंगल में सप्ताह भर से दर्जनों हाथी विचरण कर रहे है।

बीती रात को हाथियों ने जमर्गी डी गांव को निशाना बनाया है। हाथी गांव से सटे खेत खलियान में घुसकर जमकर उत्पात मचा रहे है। गांव के किसान हेतराम और नीलकंठ के खलियान में रखे कटे धान को रौंद कर तहस नहस कर दिया, साथ ही वहीं खलियान के पास धान ढोने के लिए रखे बैल गाड़ी को भी हाथियों ने तोड़ कर पुर्जे अलग कर दिए, जो पूरी तरह नष्ट हो गया।

जिससे किसान को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। ग्रामीण हाथियों से खौफजदा है। उन्हें जान और माल की चिंता सता रही है कि फिर से हाथी गांव की ओर रुख न कर लें। हालांकि वन विभाग ऐसे विषम परिस्थिति में गांववासियों के साथ हैं और नुकसान का आकलन कर रहे है, लेकिन बड़ा सवाल है कि हाथियों से लोगों को कैसे राहत मिलेगी। इस विकराल समस्या से छुटकारा दिलाने अब तक कोई कारगर उपाय बनता नजर नहीं आ रहा है।