Loading...
अभी-अभी:

गृहमंत्री के गांव पहुंचा 14 हाथियों का दल, 1 किसान की मौत

image

Sep 18, 2017

​सूरजपुर : कुछ दिनों के शान्ति के बाद फिर से एक बार हाथियों का उत्पात शुरू हो गया हैं। ताजा मामला सूरजपुर के चेन्द्रा गांव का हैं, जहां रविवार रात 14 हाथियों का दल गांव पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंए।

तभी स्थानीय ग्रामीण और वन अमला हाथियों को जंगल में भगाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक किसान कलम साय हाथियों के चपेट में आ गया, जिसकी वजह से हाथियों ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

हाथियों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि मृतक किसान का शव कई टुकड़ों में मिला हैं। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपए देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

महत्वपूर्ण हैं कि चेन्द्रा गांव प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का गांव हैं। सुबह घटना की जानकारी के बाद गृहमंत्री भी मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया हैं।