Loading...
अभी-अभी:

गोदाम की जगह निजी फैक्ट्री में पहुंचाया जाता है पीडीएस चावल

image

Sep 29, 2017

कोरिया : जिले के पटना थाना इलाके के चिरगुड़ा गांव में पीडीएस चावल की चोरी का मामला सामने आया है। यह चावल सरकारी गोदाम के स्थान पर इंडियन एग्रो राइस मिल पर उतारा जा रहा था।

जानकारी के अनुसार एमपी 18 जीए 0214 नंबर का ट्रक राइस मिल बड़गांव गोदाम से ट्रक में पीडीएस का चावल लेकर आ रहा था। कुछ समय बाद इसे पटना सोसाइटी में न उतार कर राइस मिल में उतारे जाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर पीडीएस से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लिया और पटना के तहसीलदार को सूचित किया।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पीडीएस चावल की जांच कराई। जांच में सामने आया कि ट्रक में भरा सारा चावल पीडीएस का है। पुलिस ने ट्रक से 67 बोरी चावल और राइस मिल से जांच के दौरान 45 बोरी पीडीएस का जब्त कर लिया।

वहीं पुलिस ने ट्रक के मालिक से घटना के बारे में पूछताछ की और वाहन के दस्तावजों की डिमांड की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।