Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने पकड़ी जेसीबी और हाईवा

image

Dec 29, 2017

**धमतरी।** शुक्रवार को धमतरी में ग्रामीणों का आक्रोश उस वक्त उबल पड़ा,जब देखते ही देखते ठेकेदारों ने जेसीबी मशीन से गहरा गड्ढा खोद दिया। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो इसका जमकर विरोध किया और मशीन जब्त कर प्रशासन के हवाले दी। मामला धमतरी जिले के मुजगहन गांव का है, जहां गांव के कोटवार की जमीन पर सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों ने कुछ दिनों पहले मिट्टी निकालना शुरू कर किया था, लेकिन जमीन से बड़े पैमाने पर मिटटी का खनन किया है, जिसकी वजह से खेत में गहरी खाई बन गई। इतना ही नही मनरेगा के तहत बनाए तालाब के पार को भी ठेकेदारो ने नहीं बक्शा ,जबकि मिटटी खनन के लिए न पंचायत से और न ही प्रशासन से कोई लिखित अनुमति ली गई थी,बताया जा रहा है कि गांव के कोटवार ने खेत को तालाब के मकसद से खुदाई के लिए सहमति दी थी, तो वहीं पंचायत प्रतिनिधि मिटटी खनन की जानकारी नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों के मिलीभगत होने से भी इंकार नही किया जा सकता है, मिट्टी खोदे जाने की जानकारी मिलने पर पीसीसी सचिव मौके पर पहुंचे। वहीं मशीन और हाईवा को राजसात करने सहित दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग प्रशासन से की है। उनकी मानें तो मनरेगा से बनाए गए तालाब की खुदाई से तालाब का अस्तिव खतरे में पड़ सकता है। वहीं खुदाई से हुए नुकसान की भरपाई ठेकेदारों से कराने की मांग करने बात कह रहे हैं। फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मशीन को जब्त करने सहित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है ।