Loading...
अभी-अभी:

चार क्लोन चेक से निकाले करोड़ों रुपए, अापराधिक मामला दर्ज

image

Mar 28, 2017

बिलासपुर। कोलकाता की एक कंपनी के चार क्लोन चेक के जरिए जालसाज युवक ने अपने खाते में 1 करोड़ 94 लाख 55 हजार रुपए जमा करा ली है। बैंक मैनेजर ने धोखाधड़ी की आशंका पर कंपनी के सीईओ से संपर्क किया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में हेमू नगर निवासी शिवा कुमार रेड्डी का टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है। 21 मार्च को शिवा ने कोलकाता की सेंचुरी प्लाई बोर्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड के चार एकाउंट पेयी चेक (49 लाख 70 हजार), (49 लाख 50 हजार),  (49 लाख 85 हजार) और (49 लाख 50 हजार रुपए अपने अकाउंट "63055967714" में जमा करवाया। बैंक के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार देव को छोटे खाता धाराक के अकाउंट में इतनी बड़ी रकम जमा करने पर आशंका हुई। मैनेजर ने सेंचुरी प्लाई बोर्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड के लेखक शाखा से संपर्क किया। 

कंपनी के लेखा शाखा अधिकारी ने मैनेजर को बताया कि चेक उनकी कंपनी से जारी किया गया था। भुगतान कर दिया जाए। कंपनी से वेरीफाई होने के बाद बैंक ने शिवा के खाते में कंपनी के खाते से 1 करोड़ 94 लाख 55 हजार रुपए रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके आधे घंटे के बाद कंपनी के सीईओ ने चेक फर्जी होने की जानकारी देते हुए बैंक को भुगतान रोकने के लिए कहा, तब मैनेजर ने शिवा के अकाउंट से उतनी ही रकम फिर कंपनी के खाते में लौटा दी, साथ ही मामले की रिपोर्ट तारबाहर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पताशाजी में जुट गई है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के पीछे कंपनी के कर्मचारी और आरोपी के बीच मिलीभगत होने की आशंका व्यक्त की है। - लखन पटले, सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर