Loading...
अभी-अभी:

चिंतागुफा के जंगलों में मुठभेड़, एसटीएफ के पांच जवान घायल

image

Jun 24, 2017

बस्तर : सुकमा जिले के चिंतागुफा के जंगलों में एक बार फिर सुरक्षाबलों - एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ में एसटीएफ के पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें हेलीकाॅप्टर से रायपुर लाया गया है। चर्चा है कि इलाके में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त सर्चिंग चल रही थी। अपुष्ट खबरों के मुताबिक एसटीएफ-जिला पुलिस बल के जवानों की नक्सली लीडर हिड़मा की टीम के साथ मुठभेड़ हुई है।

बस्तर के बीहड़ों में सुरक्षा बलों द्वारा इन दिनों लगातार सर्चिंग आॅपरेशन चलाए जा रहे हैं। चिंतागुफा के जंगलों में हुई मुठभेड़ की खबर आने के बाद राजधानी के पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों की एक आपात बैठक हुई, जिसमें नक्सल डी जी डीएम अवस्थी, सीआरपीएफ आईजी देवेंद्र चौहान, एसआईबी एसपी सहित आधा दर्जन से ज्यादा आला अधिकारी मौजूद थे। अंदरखाने से खबर आ रही है कि सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि इलाके में बड़े नक्सली नेताओं का जमावड़ा है। आज हुए मुठभेड़ में भी बडे़ नक्सली लीडरों के शामिल होने की चर्चा है…पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक लगभग तीन घंटे तक चली है।