Loading...
अभी-अभी:

चोरी कर 1 करोड़ के मोबाइल नेपाल और चीन में बेचने का गिरोह गिरफ्तार

image

Mar 9, 2017

रायपुर। कोतवाली के धनवंतरी मोबाइल शॉप से चोरी हुए 1 करोड़ के मोबाइल नेपाल और चीन में बेचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रति नग 200 रुपए ट्रांसपोर्टिंग चार्ज लेकर ये मोबाइल बिहार के रास्ते नेपाल बॉर्डर पर भेजे जा रहे है। मोतीहारी गैंग के पकड़े गए दो सदस्यों से केवल 10 मोबाइल बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक काठमांडू में मोतीहारी गैंग की बड़ी चोरी खुलने के बाद रायपुर पुलिस ने भारी जेवरात बरामद किए थे। बाद में काठमांडू पुलिस को सूचना देकर उसके सुपुर्द कर दिया गया। अब रायपुर से जुड़े मामलों में मदद मांगने की कोशिश हो रही है। दरअसल फरार सरगना इम्तियाज का घर नेपाल में है। वह मूलरूप से बीरगंज नेपाल का रहने वाला है। बिहार के मोतीहारी में घुसपैठ कर उसने अंतरराज्यीय गैंग बना लिया।

चोरी की कमाई से ही घोड़ाहसन में उसने पक्का मकान बनवाया। अब उसकी तलाश करने दोबारा से कोशिश होगी। बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चादर गिरोह के 7 सदस्यों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस का दावा है दो सदस्यों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ में पता चल गया है कि मोबाइल कहां बेचे गए है। अब उन्हें बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। घोड़ाहसन से पकड़े गए मोतीहारी गैंग के दो सदस्य मोहम्मद हसन और कुणाल को पुलिस गुरुवार को रायपुर अदालत पेश करेगी। इनसे पूछताछ के लिए ली गई पुलिस रिमांड खत्म हो गई है। पुलिस का कहना है दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के बारे में काफी कुछ जानकारी दी है। तथ्यों के आधार पर उनकी खोजबीन के लिए प्लान बनाया जा रहा है। इन्हीं से माल बरामदगी के भी प्रयास होंगे।