Loading...
अभी-अभी:

जंगली हाथियों ने लिखा तबाही का अफसाना, आदिवासियों के सर से हटा आशियाना

image

Sep 30, 2017

रायगढ़ : एक नहीं बल्कि दो बार हाथियों ने एक ही गांव को निशाना बनाया। गांव के 35 घरों को तोड़कर दिया और बेघर कर दिया हैं। धरमजयगढ़ के कापू वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पूसउ डेरा गांव में जहां के लगभग सभी ग्रामीणों के घर को हाथियों ने तोड़ डाला हैं।

वहां मौजूद शासकीय स्कूलों को भी तोड़कर तहस नहस कर दिया हैं। ऐसे में कुछ लोग हाथी से परेशान होकर गांव छोड़ कर आस-पास के गांव में चले गए, लेकिन आधे से ज्यादा लोग अभी भी गांव में डटे हुए हैं। गांव के टूटे हुए स्कूल के छत में तम्बू लगाकर, तो कहीं पेड़ के ऊपर लकड़ी का मचान बनाकर हाथी से बचने पेड़ को ही अपना आशियाना बना लिए हैं।

देखा जाए तो कुल मिला के आदिवासियों की जिंदगी दांव पे लगी हुई हैं और वन विभाग मुआवजे का मलहम लगाने में लगी हैं। इसके अलावा हाथियों से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में कोई कारगर उपाय नहीं कर पा रही हैं।

ऐसी बात नहीं हैं कि स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी नहीं हैं, लेकिन सभी चुप्पी साधे हैं। ऐसे में यहां यह कहना अतिशयोक्ति न होगी कि इंसान और हाथियों के बीच द्वन्द जारी हैं और प्रशासन तमाशबीन बनी हुई हैं।