Aug 28, 2017
धमतरी : सीसीटीवी फुटेज कई मायने में पुलिस के लिए बेहद कारगार साबित हो रही हैं। एक बार फिर तीसरी आंख की मदद से धमतरी पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं। मामला पूर्व महिला पार्षद के पति की हत्या से जुड़ा हैं। शनिवार को शहर के बालाजी कॉलोनी के पीछे एक डबरी में पूर्व पार्षद के पति का शव संदिग्ध हालात में मिला था। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
इसके आलावा इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी, जबकि घटना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। तफ्तीश में ये बात सामने आई कि मृतक सन्तोष यादव और उसके दो दोस्त घटना की रात जमकर शराब पीए। इसी दरम्यान पैसे की लेनदेन और पुरानी रंजिश को लेकर जमकर विवाद हुआ। तैश में आकर आरोपी चंद्रकांत पांडे और धीरज सोनी ने संतोष यादव को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद शव को पास के डबरी में फेंककर वहां से चले गए।
सुबह लोगों ने डबरी में शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की, शुरूआत सबसे पहले पास के शराब दुकान में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज से किया। जिसमें तीनों एक साथ दिखाई दिए और किसी बात को लेकर विवाद करते नजर आए। पुलिस ने मिले सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ की। जिसमें दोनों आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस की माने तो ये हत्या पैसों की लेनदेन और पुरानी रंजिश को लेकर हुई हैं। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर सलाखों में पहुंचा दिया हैं।