Loading...
अभी-अभी:

नक्सली हिंसा से पीडित परिवारों के 2 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी

image

Nov 29, 2017

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सली हिंसा से पीडित परिवारों के 5 आश्रितों को केंद्रीय योजना के तहत 23 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही नक्सली हिंसा में मृतकों के दो वारिसान को शासकीय नौकरी दिया जाएगा। यह निर्णय जिला पुनर्वास समिति की बैठक में लिया गया।

कलेक्टर सौरभ कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक नक्सली हिंसा में संपति नुकसान पर एक हितग्राही को तीन लाख रुपए की राहत राशि प्रदान करने की अनुशंसा की गई।

नक्सली हिंसा में मृतकों के बच्चों को राष्ट्रीय सांप्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान से छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु विचार हुआ। इस दिशा में जिले के 72 मृतकों के बच्चों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित करने शीघ्र पहल करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ गौरव सिंह, एएसपी डॉ अभिषेक पल्लव सहित जिला पुनर्वास समिति के सदस्य अधिकारी मौजूद थे।