Loading...
अभी-अभी:

बैंक मैनेजर और दलाल ने मिलकर की किसानों से ठगी

image

Sep 28, 2017

कांकेर : जिले के कोयलीबेडा ब्लॉक अंतर्गत तालाब बनाने के नाम पर दो किसानों से ठगी की गई। मामला में पखांजुर देना बैंक के मैनेजर और दलाल ने मिलकर किसानों के खाते से लाखों रुपए निकाल लिए और किसानों को भनक तक नहीं लगी।

ग्राम पंचायत कोरेनार निवासी दीनानाथ नेताम के खाते से दस लाख पच्चास हजार रुपए और उनके आश्रित गांव पिंडकसा निवासी लालू राम आचला के खाते से पांच लाख रुपए निकाल लिया गया हैं। हितग्राहियों ने कहा की देना बैंक के मैनेजर ने कहा था, जब तक तालाब निर्मित नहीं होगी पैसा नहीं मिलेगा।

जिसके बाद वे बैंक नहीं गए, मगर उनका पट्टा सनातन मंडल के पास था। कुछ दिन बाद ही दलाल सनातन मंडल ने जमीन खरीदना व घर बनाना चालू किया। जिसकी खोजबीन की तो पता चला कि करना उनके नाम से पैसा निकाल लिया गया हैं। हितग्राहियों के साथ ग्रामीणों ने दलाल और देना बैंक प्रबंधक के खिलाफ बांदे थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं।