Loading...
अभी-अभी:

माओवादियों के खिलाफ पोस्टर अभियान , सरेंडर करो वरना मारे जाओगे

image

May 17, 2017

बस्तर। सुकमा नक्सली हमले के बाद से बस्तर पुलिस ने माओवादी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 16 लाख के इनामी माओवादी कमांडर विलास के मारे जाने से उत्‍साहित बस्‍तर पुलिस ने अब नक्‍सलियों के खिलाफ पोस्‍टर अभियान शुरू किया है। इसमें कहा गया है कि सरेंडर करो वरना मारे जाओगे। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के बुरगुम में पिछले रविवार को यह मुठभेड़ हुई थी। इसमें पुलिस के डिस्ट्रिक्‍ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने विलास उर्फ गिलास उर्फ कैलाश जैसे कई नामों से पहचाने जाने वाले माओवादी कमांडर को मार गिराया था। यह पहला मौका था, जब बस्तर पुलिस ने एके 47 रखने वाले किसी माओवादी को मारा। इस सफलता से उत्साहित बस्तर पुलिस ने अब माओवादियों के खिलाफ पोस्टर अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने जारी इस पोस्टर में विलास के मारे जाने की तस्वीर दिखाते हुए सीधे तौर पर माओवादियों को धमकी दी है। इसमें कहा गया है कि सरेंडर करो वरना मारे जाओगे।

जगदलपुर एसपी आरिफ शेख ने बताया कि गांव, गली-मोहल्लों में इन पोस्टरों को चस्पा कर ग्रामीणों तक ये जानकारी भी पहुंचाई जा रही है कि वे दुर्दांत माओवादियों को पकड़वाने या उनकी सूचना देने में पुलिस की मदद करें। पोस्‍टर में खूंखार माओवादी गुड़सा उसेंडी उर्फ रामचंद्र रेड्डी, हेमलाल, सुमित्रा, राजू लोहार, पांडे और सिंघन्ना के नाम शामिल हैं। ये सभी दस-दस लाख रुपए के इनामी नक्‍सली हैं। पोस्‍टर में पुलिस ने इनसे कहा है कि अगर वे सरेंडर नहीं करते हैं तो उनका हश्र भी विलास जैसा ही होगा। पुलिस का मानना है कि इस पोस्टर अभियान से नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों के मन पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ेगा और नक्सलियों में दहशत का माहौल कायम होगा, क्योंकि विलास के मारे जाने के बाद बस्तर में माओवादी संगठन बैकफुट पर चला गया है।