Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री के साथ शिक्षाकर्मियों की मैराथन बैठक विफल, आज से बेमियादी हड़ताल

image

Nov 19, 2017

रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में शिक्षाकर्मियों के साथ हुई वार्ता विफल रही। जिसके बाद शिक्षाकर्मियों ने आज से बेमियादी हड़ताल कर दी है। मुख्यमंत्री के साथ चली मैराथन बैठक के बाद भी शिक्षाकर्मियों की मांगों पर सहमति नहीं बन सकी। इसके पहले शिक्षाकर्मियों की एक बैठक सर्किट हाउस में रखी गई थी। जिसमें पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव एमके राउत ने शिक्षाकर्मियों के साथ लम्बी चर्चा की और उसके बाद संविलियन के मुद्दे को छोड़कर अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई थी, लेकिन शिक्षाकर्मी अपनी प्रमुख मांग संविलियन किये जाने पर अड़े रहे। इसके बाद इन शिक्षाकर्मियों को चर्चा के लिए सीएम हाउस बुलाया गया। जहां 16 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा। यहां भी मुख्यमंत्री के साथ शिक्षाकर्मियों ने लम्बी चर्चा की, लेकिन उसके बाद भी इनकी मांगों पर सहमति नहीं बन सकी और वार्ता विफल रही। बैठक के बाद संघ के पदाधिकारी सीएम हाउस के बाहर आये। उन्होंने अपने फैसले पर कायम रहते हुए आज से बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस बीच सीएम हाउस के बाहर भी काफी संख्या में शिक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।