Loading...
अभी-अभी:

रोड-पुल के काम सें भयभीत होकर नक्सली कर रहे हमला : गृह मंत्री रामसेवक पैकरा

image

Apr 28, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि सरकार के चहुंमुखी विकास से भयभीत होकर नक्सली बस्तर में सीआरपीएफ पर हमला कर रहे हैं। बस्तर में रोड व पुल के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। यह बात उन्होंने बलौदाबाजार में लोक सुराज अभियान के कामों की समीक्षा के दौरान कही। लोक सुराज अभियान के कामों की समीक्षा बैठक में गृह (पुलिस) , जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) के अधिकारी शामिल हुए। गृह मंत्री ने कहा कि सड़क और पुल बन जाने के कारण नक्सली मूवमेंट का पता हमारी फोर्स को जल्दी लग जाता है। इसलिए वह ऐसा नहीं करने देना चाहते।

एक सवाल के जवाब में पैकरा ने कहा कि जल्द ही सरकार नक्सलियों से निपटने की नीति में बदलाव लाएगी। सेना व पुलिस में तालमेल के अभाव पर पैकरा ने कहा कि पुलिस व सैनिक बल मिलकर काम कर रहे हैं, दोनों का सामंजस्य बना रहता है। पैकरा ने कलेक्टर परिसर में कार्यों की समीक्षा बैठक में विकास खंड के आधार पर समीक्षा की। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण के बारे मे जानकारी ली। नक्सली हमले के बारे में उन्होंने कहा कि बस्तर के चारों ओर रोड व पुल के निर्माण से नक्सली बौखलाए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं। पैकरा ने नक्सली ऑपरेशन की सरकार की नीति में फेरबदल की बात कही। उन्होंने पुलिस व सेना में आपसी सामजस्य नहीं होने की बात से इंकार किया।