Loading...
अभी-अभी:

लाल आतंक के कॉरिडोर का विस्तार करने में लगे नक्सली

image

May 13, 2017

बस्तर। लालगढ़ में तब्दील करने के बाद नक्सलियों ने लाल आतंक के कॉरिडोर का विस्तार करने में लगे है। नक्सली कवर्धा और महासमुंद में कॉरीडोर तैयार करने में जुटे ये सूचना सुरक्षा बलों को है। जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। नक्सल कॉरीडोर को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कहना है कि माओवादियो के दो बड़े गुट महासमुंद और कवर्धा क्षेत्र में देखे गये है। और इन सभी को पहले ही खदेड़ दिया गया था। कवर्धा जिले के आस-पास कुछ नये गुटों को देखा गया था। और इस गुट में करीब 30-40 माओवादी शामिल है. महासमुंद जिले में तो पिछले साल ही बहुत पीछे खदेड़ा गया था। सुकमा हमले के बाद माओवादियों के और बाकी जगहो पर बिखरने की संभावना है तो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी कर दी गई हैं।